Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the foxiz-core domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the fast-indexing-api domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121

Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the rank-math domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/dreports/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
वन्स अपॉन ए टाइम फिल्म की तर्ज पर 11 से भीलवाड़ा शहर के खुलेगे बाजार - Dainik Reporters

वन्स अपॉन ए टाइम फिल्म की तर्ज पर 11 से भीलवाड़ा शहर के खुलेगे बाजार

Dr. CHETAN THATHERA
7 Min Read

Bhilwara news ।  आखिर शहरवासियो को 48 दिनो के बाद सोमवार 11 मई से व्यापारियों के आग्रह और जिम्मेदारी के बाद बाजार खुलेंगे लैकिन सीमित संख्या मे ही दुकाने खुल सकेगी जिला मजिस्ट्रेट राजेन्द्र भट्ट ने सुरक्षा एवं लोक शान्ति बनाये रखने की दृष्टि से शहर में लागू दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के सख्त निषेधाज्ञा में चिन्हित क्षेत्रों में अनुमत गतिविधियों, सेवाओं के संचालन एवं जनसाधारण के आवागमन के लिए शर्तों के अधीन आंशिक छूट प्रदान की है। इस संबंध में शहर के विभिन्न व्यापार मण्डलों के साथ शनिवार को बैठक के पश्चात् आपसी सहमति के आधार पर निर्णय लिये गये।

जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशानुसार शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक अनुमत गतिविधियों का संचालन प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक हो सकेगा। जनसाधारण के आवागमन के लिए थानावार दिन निश्चित किये गए हैं। सुभाष नगर थाना क्षेत्रा में 11 व 15 मई को, प्रताप नगर, पुर व सदर थाना क्षेत्रा में 20 व 18 मई, सिटी कोतवाली का संपूर्ण व भीमगंज आंशिक थाना क्षेत्रा में 13 मई, सिटी कोतवाली एवं भीमगंज संपूर्ण थाना क्षेत्रा में 14 व 19 मई को जनसाधारण का आवागमन हो सकेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छूट अनुसार थाना क्षेत्रा के निवासी ही निर्दिष्ट दिवस एवं समय पर शहर में खरीददारी एवं आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु आवागमन कर सकेंगे। यह आदेश 11 से 19 मई तक प्रभावी रहेगा।यह गतिविधियां होगी अनुमत

केमिस्ट, चिकित्सा उपकरण, आयुष,

पशु चिकित्सा दवाईयों की दुकान, किराना, प्रोविजनल स्टोर, दूध डेयरी, नजरों के चश्मों की दुकानें, पशुआहार, मुर्गी दाना के विक्रय केन्द्र, बीज, उर्वरक, कीटनाशक, कृषि उपकरण की दुकानें, कृषि मशीनरी यंत्रों, उपकरणों के विक्रय, स्पेयर पार्ट्स एवं मरम्मत की दुकानें, उचित दूरी पर टायर पंचर रिपेयर की दुकानें, वाहनों के लिये अधिकृत कंपनी के सर्विस व रिपेयर सेन्टर, वाहनों के लिये स्पेयर पार्टस की दुकानें, बिजली उपकरण के सेल्स व रिपेयर की दुकानें, छात्रों के लिये शैक्षिक पुस्तकों की दुकानें (केवल होम डिलीवरी) आदि अनुमत श्रेणी के दुकानदार ही इनके प्रतिष्ठान खोल सकेंगे।

ये रहेंगी शर्तेः

दुकानदार को निर्धारित दूरी पर पेन्ट्स से गोले बनाने होंगे। शहर के मुख्य बाजार क्षेत्रा में वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। चिकित्सकीय आपात स्थिति व पासधारियों के लिये छूट होगी। दिनांक 16 व 17 मई को शहर के खुदरा व थोक व्यापारी ट्रांसपोर्टेशन से सामग्री अपने प्रतिष्ठान तक ला सकेंगे। शहर में सब्जी मण्डी व फ्रूट की दुकानों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। यह सेवाएं पूर्ववत डोर-टू-डोर उपलब्ध रहेंगी। 65 वर्ष से अधिक, 10 वर्ष से कम, गर्भवती महिलाएं एवं बिमार व्यक्ति घर पर ही रहेंगे।

एरिया वाइज कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

उपरोक्त शिथिलता अवधि के दौरान नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा एवं कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गये हैं। गंगापुर उपखण्ड मजिस्ट्रेट विकास पंचोली को शहर के संपूर्ण क्षेत्रा, भीलवाडा उपपंजीयक अजीत सिंह को सुभाषनगर एवं सदर थाना क्षेत्रा, आसीन्द नायब तहसीलदार इन्द्रजीत सिंह को प्रतापनगर एवं पुर थाना क्षेत्रा, बिजौलिया ंनायब तहसीलदार सौरभ गुर्जर को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्रा एवं काछोला नायबतहसीलदार नरेश गुर्जर को भीमगंज थाना क्षेत्रा का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। ये अपने अपने क्षेत्रों में व्यवस्थाओं का जायजा लेने तथा नागारिकों से मास्क पहनने व सोशियल डिस्टेंस की पालना सुनिश्चित करने के साथ साथ कानून व्यवस्था की स्थिति पर पूर्ण निगरानी रखेंगे।

पुलिस थानों का क्षेत्रावार विवरण:

सुभाष नगर थाना क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना सुभाष नगर के अन्तर्गत सिविल लाइन, सुभाषनगर, मलाण, रमा विहार राजपत काॅलोनी, आर.सी. व्यास काॅलोनी, आरके काॅलोनी, धांधोलाई, वर्धमान काॅलोनी, विजय सिह पथिक नगर, संजय काॅलोनी, मोती नगर, सांगानेर काॅलोनी, मारूति काॅलोनी, मजिस्ट्रेट काॅलोनी, कस्बा सांगानेर सम्मिलित हैं।

प्रतापनगर थाना क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना प्रताप नगर के अंतर्गत चपरासी कालोनी, मारुती नगर, गायत्राी नगर, संतोष काॅलोनी, शिव नगर, शारदा एवरग्रीन काॅलोनी, राधेकृष्णा नगर, श्रीनगर बिहारी काॅलोनी, राम नगर, मीरा नगर, बसन्त विहार, गांधी नगर, कांची पुरम, टेक्सटाईल मार्केट, पुराना आरटीओ रोड़, जवाहर नगर, पुराना रिको, पूर्बिया नगर, द्वारिका काॅलोनी,कृष्णा नगर, रिको फोर्थ फेज से आरटीओ तक सम्पूर्ण आजाद नगर, पन्नाधाय सर्किल, महाप्रज्ञा सर्किल, चन्द्रशेखर आजाद नगर, ट्रान्सपोर्ट नगर, किशनावतो की खेड़ी, पटेल नगर, एकता काॅलोनी,मौखमपुरा, बंजारा बस्ती पटेल नगर, नया बापू नगर, पुराना बापूनगर, बिलिया सम्मिलित हैं।

शहर कोतवाली क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना सिटी कोतवाली के अंतर्गत सिन्धु नगर, शास्त्राी नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड, मोहम्मदी काॅलोनी, हुसैन काॅलोनी, बोहरा काॅलोनी, वैभवनगर, लक्ष्मी नगर, ज्योति नगर, भोपालपुरा रोड, पंचवटी, हरणी कला, हरणी खुर्द, समेलिया, ओडो का खेडा, जमना विहार, कुमुद विहार, कच्ची बस्ती कावाखेड़ा, हरीजन बस्ती, श्याम नगर, वकील काॅलोनी, काशीपुरी, आजाद चौक, बाजार नं. 1, 2, 3, गुर्जर मौहल्ला, मशीनरी मार्केट, मुख्य बाजार, स्टेशन चौराहा, इन्द्रा मार्केट, बालाजी मार्केट, सुभाष मार्केट, लाल बहादुर शास्त्राी मार्केट, यूआईटी मार्केट, साबुन मार्ग, एलएनटी मार्ग, मुरली विलास रोड, राजेन्द्र मार्ग, नागौरी गार्डन सम्मिलित है।

भीमगंज थाना क्षेत्र में आंशिक मौहल्ले

पुलिस थाना भीमगंज (आंशिक)में महावीर मौहल्ला. आर्य समाज रोड, सिरकी मौहल्ला, वीर सावरकर चौक, हरि शेवा मार्ग, अशोक नगर, महिला आश्रम, मालीखेड़ा, महेश काॅलोनी, सीताराम जी की बावड़ी, महर्षि दधिचि मार्ग, छीपा बिल्डिंग, आदर्श मौहल्ला, भदादा बाग, पुराना शिक्षा विभाग रोड, प्रताप टाॅकीज, सेवा सदन रोड़, महात्मा गांधी चिकित्सालय सम्मिलित है।

भीमगंज थाना क्षेत्र में कौन-कौन से मौहल्ले शामिल

पुलिस थाना भीमगंज (सम्पूर्ण) में अशोक नगर, महताब की टाल, मालीखेड़ा ज्योतिबा फूले सर्किल, आसजी की बगीची, वीर सावरकर चैक, कचहरी, सिरकी मौहल्ला, महावीर मौहल्ला, भदादा बाग, प्रताप टाॅकिज, आजाद चैक क्षेत्रा महर्षि दधिची मार्ग, आदर्श मौहल्ला, छीपा बिल्डींग, सेवा सदन रोड़, गुलमण्डी,मंगला चौक, मौमीन मौहल्ला. माणिक्य नगर, मालीखेड़ा माणिक्य नगर, कलकीपुरा, आमलियो की बारी, भदादा मौहल्ला, सांगानेरी गेट, शहीद चौक, धानमंडी, कोली मौहल्ला, खटीक मौहल्ला, दादाबाड़ी, आदर्श नगर गुलजार नगर तिलक नगर, बोहरा काॅलोनी, आवासन मंडल काॅलोनी, हलेड़ रोड़, बाहला, चमन चौराहा, तेजाजी चैक भवानी नगर सम्मिलित है।

(1) प्रताप नगर, पुर व सदर थाना क्षेत्र के निवासियों को 12 व 18 मई को आवागमन की छूट है।

(2) आवागमन की छूट वाले दिन सम्बंधित थाना क्षेत्र निवासी शहर में खरीददारी कर सकेंगे

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम