Jaipur News। यूनानी चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के चिकित्सकों एंव अन्य कर्मियों द्वारा जयपुर शहर के होटल फोरप्वाइंट शेरेटन में रखे गये वन्दे भारत अभियान के तहत लाये गये प्रवासियों एंव छात्रों को स्क्रीनि कर यूनानी इम्यूनिटी बूस्टर जोशांदा एंव औषधियां वितरित की गयीं।
सभी प्रवासी छात्रों को इन औषधियों के उपयोग एंव लाभ के बारे में जानकारी देकर उनसे सहमति के साथ वितरण किया। यूनानी चिकित्सा विभाग द्वारा नियुक्त जिला समन्वयकों डॉ.शाज़िया एंव डॉ.उम्मे ज़ैनब ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर एंव पर्यटन विभाग की प्रशासनिक सहमति उपरांत यूनानी इम्यूनिटी बूस्टर दवाएं एंव जोशांदा वितरण किया।
इसके साथ साथ होटल के स्टाफ को भी जोशांदा एंव इम्यूनिटी बूस्टर औषधियां वितरण की। साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों रामगंज,सुभाष चौक,जोहरी बाज़ारर,भट्टाबस्ती,शास्त्री नगर मंडी खटिकान, पहाड़ गंज इत्यादि क्षेत्रों में लगभग 1850 लोगों को लाभान्वित किया।सभी लाभान्वितों ने इनके कार्य एवं औषधियों की सराहना की और इसकी आगे भी मांग की जा रही है।