Sawai Madhopur News / Dainik reporter (Lokesh Tatwal) – सवाई माधोपुर के रणथंभोर नेशनल पार्क (Sawai Madhopur Ranthambore National Park) में बढ़ते मानवीय दखल से बाघो का स्वभव उग्र होने लगा है । जिसका प्रत्यक्ष उदहारण शनिवार को देखने को मिला , जब दोपहर की पारी में एक कैंटर पर्यटकों को लेकर जंगल भ्रमण पर पहुंचा तो रणथंभोर के जोन नम्बर एक मे पर्यटकों को बाघिन सुल्ताना के दीदार हुवे , पर्यटक बाघिन को देखकर खासा रोमांचित हुए ।
मगर कुछ देर में ही बाघिन उग्र हो गई और कैंटर की तरफ दौड़ने लगी ।जिसे देखकर पर्यटकों को होश उड़ गये ।वही कैंटर चालक ने बाघिन को उग्र देख कैंटर दौड़ाया ,मगर बाघिन काफी दूर तक कैंटर (Cantor) के साथ साथ दौड़ती रही । काफी दूर जाने पर बाघिन में कैंटर का पीछा छोड़ा तब जाकर कही कैंटर में सवार पर्यटकों की जान में जान आई । गनीमत रही कि कोई घटना घटित नही हुई ।
रणथंभोर में बड़ते मानवीय दखल से देखा जाए तो अब बाघों का स्वभाव उग्र होने लगा है । खुदाना खास्ता अगर किसी दिन किसी बाघ या बाघिन ने उग्र होकर किसी पर्यटक वाहन पर हमला कर दिया तो वन विभाग के पास सिवाय लीपापोती के कोई जवाब नही होगा । हालांकि यह कोई पहला मामला नही है इससे पूर्व भी सुल्ताना पार्क भ्रमण पर गये पर्यटक वाहनों का पीछा कर चुकी है