Bhilwara / Shahpura News (मूलचन्द पेसवानी) – शाहपुरा के रायला क्षेत्र के शाहपुरा बनेड़ा विधायक कैलाश मेघवाल ने मंगलवार को मेघरास में धर्म तालाब में जीवित समाधि स्थल तक श्री महादेव झूला का उद्धघाटन किया एंव उपस्वास्थ्य केंद्र सादास , राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष एंव कम्प्यूटर लेब का सादास से रायला मेघरास डामरीकरण सड़क तथा सादास खेडा से स्कूल तक गौरव पथ , मॉडल श्मशान घाट सादास में टिन शेड , ब्लॉक रोड , सराय एतव स्नानघर का का उद्घाटन किया था ।
इस मौके पर अध्यक्षता सरपँच मेघरास कैलाश चन्द्र बलाई , लक्ष्मीनारायण डाड जिला अध्यक्ष भाजपा , गोपालचरण सिसोदिया मण्डल अध्यक्ष बनेड़ा , कृष्णगोपाल कोगटा मण्डल अध्यक्ष भाजपा रायला ,जगदीश तेली मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा रायला रामदेव बेरवा , सुखदेव तेली , गनपत , जयराज सिंह , रायला सरपँच शिवदयाल छिपा ,उपरेड़ा सरपँच प्रहलाद बेरवा ,सरपँच अलमास प्रभु , सरपँच सोडार धनराज , पूर्व सरपंच जंसवतपूरा मोहन ,
शंकर जाट ,हरीश तेली , रतन जाट जगदीश खटीक , नेहरू युवा मंडल के ब्लॉक अध्यक्ष आसीन्द सांवर जाट , मुकेश जाट , जगदीश शर्मा वकील
आदि अतिथियों का ग्रामवासियों द्वारा माला पहनाकर एंव साफा पहनाकर स्वागत किया गया है । इस दौरान मेघरास , सादास , लोटियास ,रायला सहित आसपास के ग्रामवासी मौजूद थे ।