
भीलवाड़ा/ देश में ख्यातनाम ब्रांडेड कपड़ों के नाम से डुप्लीकेट कपड़े टैग लगाकर बेचने के मामले में सूचना पर आज पुलिस ने शहर कितनी नामची दुकानों पर पुलिस ने छापे डालने और वहां से ब्रांडेड कंपनी के नाम से डुप्लीकेट कपड़े बड़ी मात्रा में जब्त किए है ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार देश की ख्यातनाम और ब्रांडेड कंपनी लिवाइस (Levi’s) के नाम से टेक लगाता डुप्लीकेट कपड़े भीलवाड़ा के नामचीन शोरूम और दुकानों पर बेचे जा रहे हैं।
इसकी सूचना कंपनी के प्रतिनिधि को मिलने पर कंपनी के प्रतिनिधि ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक से संपर्क कर इसकी जानकारी दी (Levis) के प्रतिनिधि द्वारा मिली सूचना के आधार पर एसपी आदर्श निकेतन संदेश है।
पुलिस उप अधीक्षक शहर नरेंद्र दायमा शहर कोतवाल पुष्पा कासोटिया ने आज शहर के वर्धमान सेल्स सोनल कलेक्शन और आरआर सेल्स पर छापे डाले हो छापे के दौरान पुलिस को वहां से (Levi’s) कंपनी की डुप्लीकेट उत्पाद और कपड़े मिले जिन्हें जप्त कर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।
पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल करेगी की (Levi’s) कंपनी डुप्लीकेट कपड़े और उत्पाद इन दुकानदारों में कहां से खरीदें और कहां यह बनाए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को धोखा देकर ब्रांडेड (Levi’s) का टेग लगाकर ऊंची दर विक्रय कर अधिक मुनाफा कमाया जा रहा हे ।