राजस्थान में फर्जी कॉल सेंटर बना अमेरिकी नागरिकों से कर रहे थे ठगी :12 ,नागालैंड-मणिपुर की चार युवतियों समेत 16 आरोपी गिरफ्तार

Reporters Dainik Reporters
3 Min Read

उदयपुर। फर्जी कॉल सेंटर पर अमेरिकी लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भण्डाफोड कर पुलिस ने 04 युवतियों सहित 16 जालसाजों को गिरफ्तार कर 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल व अन्य उपकरण बरामद किये है।

एसपी विकास शर्मा ने बताया कि सोमवार की रात एसएचओ संजीव स्वामी को डीएसटी टीम से सूचना मिली की ट्रांसपोर्ट नगर सर्विस रोड स्थित होटल अन्नपूर्णा में एक अवैध कॉल सेंटर संचालित है। सूचना पर होटल के दो कमरों को देखा तो कुछ युवक-युवतियां लेपटॉप पर काम करते हुए हेडफोन लगाकर किसी से अंग्रेजी में बातचीत कर रहे थे।

उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के बारे में पूछताछ की तो सभी ने बताया की इस कमरे रामसिह उर्फ मामु पुत्र समुजी निवासी धमसीन जिला जालौर के नाम से बुक करवाये गये है। राम सिंह ने ही हमे उदयपुर मे इस होटल मे अवैध कॉलसेन्टर चलाने के लिये लेकर आया है। जिसमे हम इंटरनेट कॉल के जरिये ठगी करने का काम करते है।

राम सिह अपने सर्वर से अमेरिकी नागरिको के सिस्टम पर सन्दिग्ध एक्टिविटी का मेल भेज डरा कर ठगी की जाती है। इस घटना में आरोपी अमेरिकी नागरिकों द्वारा की गई किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान शिकायत पर टारगेट को अपने सर्वर पर जोड़ उनको धोखा देते है।

इनके कब्जे से 12 लेपटॉप, 15 मोबाइल, 5 लेपटॉप, चार्जर व हैडफोन इत्यादी मिले है। सभी ने पूछताछ में यह कॉल सेन्टर रामसिह उर्फ मामु द्वारा चलाना बताया।

अभियुक्त मुगाई निवासी दिमापुर नागालेण्ड, चार्लटन निवासी सिलोंग, मेघालय, कशिश निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, थानयेम उर्फ मार्टीन कोहिमा निवासी नागालैण्ड, वारेन उर्फ वरूण निवासी फरिदाबाद, हरियाणा, टोवीटो निवासी दिमापुर, नागालेण्ड, ऐश्वर्य बाथम निवासी इन्दौर,

मध्यप्रदेष, जतिन आनन्द शर्मा निवासी पोंडी, डुगरी, उत्तराखण्ड हाल मुम्बई, प्रितेश चौहान निवासी राजकोट, अरूण यादव निवासी जिला फरिदाबाद हरियाणा, मोईनुल जुनैद अली निवासी जिला बोंगाईगांव असम,

राहुल पुत्र निशान्त निवासी खासी मेघालय, खुशी रंधावा निवासी खासी, मेघालय, मुस्कान कौर निवासी खासी, मेघालय, विफ्रे नुखा उर्फ विप्स निवासी साउथ कोहिमा, नागालैण्ड और सीमा मेरी पत्नी निवासी शिलोग, मेघालय को गिरफ्तार किया गया है।

 

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.