Tonk News। उप मुख्यमंत्री एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने टोंक जिला प्रशासन को बुधवार को 10 हजार बिस्किट (Biscuits) एवं नूडल्स (Noodles)के पैकेट उपलब्ध कराये हैं जिन्हें जरूरतमंद परिवारों को वितरित किया जाएगा।
साथ ही ये पैकेट्स क्वारेंटाइन किये गये लोगों एवं चिकित्सा विभाग की टीमों को भी उपलब्ध कराये जा सकेंगे।
पायलट द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए लॉकडाउन तथा कफ्र्यू की पालना कराने के लिए चिलचिलाती धूप में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए स्टेण्डनुमा 100 बड़ी छतरियां भी प्रशासन को उपलब्ध करायी हैं।