उनियारा उपखंड में सुबह 7:00 से 4:00 तक खुलेगी सभी दुकाने ,,अधिकारियों एवं व्यापारियों की बैठक में हुआ समय का निर्धारण

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

उनियारा (संदीप गुप्ता) ।  उनियारा उपखंड कार्यालय में सोमवार की दोपहर को अधिकारियों एवं व्यापारियों की एक बैठक उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।बैठक में दुकानदारों की दुकानें खोलने का समय का निर्धारण को लेकर बैठक आयोजित हुई जिसमें लोक डाउन 5 के अंतर्गत नई नियमावली के दौरान उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र सभी दुकाने दुकानदारों को उनकी राय लेकर अधिकारियों से विचार-विमर्श कर सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 4:00 बजे तक खोलने की बात कही, दुकानदारों को विशेष हिदायत दी गई कि वह सभी सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे एवं दुकानदार अपनी दुकान पर मास्क लगाकर रहेंगे साथ ही ग्राहकों को भी मास्क लगाने की बात कहेंगे नहीं होने पर उन्हें मास्क भी वितरित करेंगे ।

बैठक में होटल ,चाय एवं अन्य छोटी दुकानें जो जलपान से संबंधित है उन दुकानों को खोलने पर भी विचार हुआ जिसमें अधिकारियों ने कहा कि वह दुकानें खुल सकती है लेकिन दुकानदार वहां बैठाकर किसी को जलपान एवं नाश्ता नहीं करवाया । दुकानदार पुरे नियमो के अन्तर्गत ही दुकान खोलें इसको लेकर दुकानदारों को भी हिदायत दी ।

अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि संध्या के समय देखा जा रहा है कि लोग घूमने निकल रहे हैं लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे तथा कई लोग बिना मास्क के घूमने निकल रहे हैं ऐसे में उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार ने ऐसे लोगों के पुलिस को चालान काटने की बात कही ,इस पर सभी दुकानदारों ने अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि आमजन में प्रेरणा लाएंगे कि लोग घूमने निकले लेकिन मास्क एवं सोशलडिस्टेन्स की पालना करे।

बैठक मे तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा ,,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राकेश कुमार शर्मा,,, थानाधिकारी राधाकिशन मीणा ,पालिका अध्यक्ष राकेश बडाया व्यापारियों में व्यापार महा संघ के महामंत्री संदीप गुप्ता ,रामगोपाल खण्डेलवाल, अनिस अहमद, धर्मेंद्र जैन, हेमू जैन ,ओम जैन सूंथडा वाले सहित अन्य व्यापारी भी उपस्थित थे ।

बाद मे व्यापारियों ने उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र का कोरोना महामारी के समय अपनी मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए शाल ओढाकर सम्मान किया।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम