Uniara news (संदीप गुप्ता) । टोंक के उनियारा उपखण्ड क्षैत्र ककोड़ का रहने वाला एक नर्सिंग कर्मी कोरोना से पोजेटिव मिला है। ककोड़ प्रभारी अशोक जैन ने बताया कि नर्सिग स्टाफ निवासी वार्ड नं एक ककोड़ का रहने वाला है। जो टोंक के सआदत चिकित्सालय मे नर्सिग स्टाफ मे कार्यरत है। कल रात को यह ककोड आया था।
ओर आज सुबह जब यह चिकित्सालय पहुंचा तो इसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई। इस पर तुरन्त प्रभाव से जिला कलेक्टर के के शर्मा सहित पुलिस अधीक्षक आदर्श सिंधु एंव जिले के कही अधिकारी सहित उनियारा उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद, पुलिस उपाधिक्षक कालूराम वर्मा एंव तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा,थानाप्रभारी राधाकिशन मीणा ककोड़ पहुंचे ओर पुरी तरह से ककोड़ को सील कर दिया गया।