Uniara news (संदीप गुप्ता) । उनियारा देवली विधायक हरीश मीणा ने बुधवार की दोपहर में बनेठा करो की झोपड़ियां ,महुआ मीणा की झोपड़ियां सहित सुरेली एंव अन्य कई गांवों का दौरा किया ।
इस दौरान उन्होंने सोमवार की शाम को आए तेज अंधड़ में हुए जानमाल के नुकसान का जायजा लिया तथा अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए ,मृतकों के परिजनों को सहायता राशि के चेक सौंपे,एवं घायलों को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही इस दौरान उनके साथ उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद ,पुलिस वृताधिकारी कालूराम वर्मा, तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा, विकास अधिकारी मुकेश पोरवाल सहित कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष एम लइक खान जिला कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य हरचंद गोलेछा खेलनिया सरपंच नेमी चंद मीणा सहित पूर्व सरपंच संघ के अध्यक्ष हरिराम मीणा एवं कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
विधायक मीठा ने मृतकों के परिवारजनो को ढांढस बंधाया
और कहा कि सरकार से जो भी मदद होगी शीघ्र पहुंचाई जाएगी।इसके बाद विधायक मीणा ने पेट्रोल पम्प पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कोविड 19 के बारे मे क्षेत्र की जानकारी ली।