टोंक जिला पुलिस कप्तान राजर्षि तथा उनियारा पुलिस उपाधीक्षक ने आगजनी में फरिश्ता बनकर उभरी बनेठा पुलिस की थपथपाई पीठ,

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा। अशोक कुमार सैनी।उनियारा उपखंड क्षेत्र की पंचायत सूथडा में एक मकान के पास बने हुएं खाखला के छप्परपोस में अज्ञात  कारणों से आग लग गई।

इसी दौरान बनेठा थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह मय जाब्ता हथकड़ शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जा रहे थे।आग लगने से उठ रहे धुंए से आग लगने का पता चला।
मौके पर जाकर लोगों की मदद से टैंकरो,इंजनों तथा दमकल की सहायता से लगभग एक घंटे में आग पर काबू पाया गया।

लेकिन तब तक सभी कुछ स्वाह हो चुका था। पुरी आगजनी की घटना में बनेठा थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह मय जाप्ते की सराहनीय कदम रहे।जिसकी चर्चा पूरे जिले में बनी रही।

आगजनी की घटना में बनेठा के दो जवानों की “कदम ए तारिफ” रही भूमिका –

बनेठा थाना क्षेत्र के सूथडा मे लगी आग को बुझाने,जानवरों को बचाने सहित अन्य में दो जवानों सत्यनारायण तथा दिनेश की सराहनीय कदम ए तारीफ भूमिका रही।

इन्होने अपने हाथों से पानी की बाल्टियां भरकर आवश्यक सामानों को बचाने तथा आग के बीच जाकर बंधे हुए जानवरों को बचाने में अच्छा काबिल ए तारिफ भूमिका निभाई।जिसकी चर्चा जिलें में सुर्खियां बन गई।

टोंक जिला पुलिस कप्तान राजर्षि तथा उनियारा पुलिस उपाधिक्षक शकील अहमद खान ने थपथपाई जवानों की पीठ

बनेठा के सूथडा में हुई आगजनी की घटना में परिश्ते बनकर काम करने वाले पुलिस जवानों तथा थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह राजावत की पीठ थपथपाई।

वही जवानों की हौसला अफजाई की।इस आगजनी के दौरान पुलिस ने आमजनों के लिए एक नई मिशाल पेश की।जो पुलिस सुर्खियां जिले में चर्चा का विषय बनी रही।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.