उदयपुर के 4 मेडिकल कॉलेज में MBBS व PG प्रवेश निरस्त, विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

उदयपुर/ नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) (NMC) ने राजस्थान के जिलों की नगरी उदयपुर के चार प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में साल 2021 2022 में दिए गए एमबीबीएस पीजी के सभी प्रवेश निरस्त कर दिए है । इस फैसले से इन चारों मेडिकल कॉलेजों के लगभग 1000 से अधिक मेडिकल विद्यार्थियों का भविष्य खतरे में आ गया है। एन एम सी ने इन चारों मेडिकल कॉलेजों के इस सत्र को जीरो सेशन घोषित कर दिया है। NMC के इस निर्णय से इन कॉलेजों में अध्यनरत विद्यार्थियों के परिजनों में खलबली सी मच गई है।

सूत्रों के अनुसार एनएमसी ने उदयपुर के गीतांजलि मेडिकल कॉलेज, पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज ,अमेरिकन इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, तथा अंनता इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च मैं 2021-22 मे दिए गए एमबीबीएस पी जी के प्रवेश निरस्त कर दिए हैं ।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन ने 2021 और 2022 के लिए इन मेडिकल कॉलेजों में लेटर ऑफ परमिशन निरस्त कर दिया है । अब इस सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्रों के भविष्य क्या होगा इस बारे में एन एमसी(NMC) के निर्देशों का इंतजार है।

विदित है की गत 24 फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक टीम ने इन चारों मेडिकल कॉलेजों में आकस्मिक निरीक्षण किया था तब कॉलेजों में निरीक्षण के दौरान कई खामियां उजागर हुई थी उसका टीम ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया तथा इस खामियों के बारे में इन चारों मेडिकल कॉलेज से जवाब भी मांगा गया था ।

बताया जाता है कि एन एम सी के इस निर्णय से इन चारों मेडिकल कॉलेजों में करीब 1000 से अधिक विद्यार्थियों ने फीस के आवाज में करोड़ रुपए जमा करवा दिए और 2 सप्ताह से कक्षाएं भी शुरू हो गई थी अचानक इस निर्णय से विद्यार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया और परेशानी में आ गए हैं तो वहीं दूसरी ओर इन विद्यार्थियों के अभिभावकों मैं भी खलबली मच गई है वहीं दूसरी ओर यह चारों निजी मेडिकल कॉलेज बी अच्छे बच्चे रह गए हैं क्या वह क्या करें ।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम