राजस्थान में गरीब लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर शारीरिक शोषण करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

उदयपुर । जिले की महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल तथा थाना हिरण मगरी पुलिस ने गरीब लड़कियों की खरीद-फरोख्त कर शारीरिक शोषण करने वाले फरार आरोपी छोटू लाल पुत्र घीसा लाल निवासी आसींद शंभूगढ़ भीलवाड़ा को गुरुवार को भीलवाड़ा में प्रताप नगर की मारुति कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पूर्व में इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भिजवाया जा चुका है।

उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि जिले के स्वधार गृह में आश्रित एक युवती ने काउंसलिंग के दौरान काउंसलर निशा फील्ड को अपनी आपबीती बताई थी। जिसमें उसे दिल्ली से मुंह बोले भाई संजय द्वारा काम करने के बहाने भरतपुर लाकर भगवती लाल और छोटू लाल को बेचने तथा उनके द्वारा शारीरिक शोषण के बाद पिंटू नाम के व्यक्ति को और पिंटू द्वारा उदयपुर निवासी राजकुमार उर्फ राजू नाम के व्यक्ति को बेचना बताया था।

जिसने शारीरिक शोषण कर बाद में विजय उर्फ पप्पू को बेचना बताया था। इस मामले में महिला अपराध अनुसंधान प्रकोष्ठ की डीएसपी चेतना भाटी द्वारा अनुसंधान में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

एसपी मनोज कुमार ने बताया कि इस अंतरराज्यीय गिरोह के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद सामने आया कि इस गिरोह के लोग दिल्ली एवं अन्य राज्यों में अपने संपर्क के लोगों से गरीब व भोली भाली लड़कियों को खरीद कर ऐसे व्यक्ति जिनकी शादी नहीं हो पा रही है उनसे संपर्क कर बेच दिया करते थे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/