Jahazpur News (आजाद नेब) गोपाल गो शाला बनास के तत्वाधान में कथा में शनिवार को तुलसी और भगवान शालिग्राम का विवाह संपन्न हुअा। इससे पहले कल कथा स्थल से आज तुलसी को सजाकर उनके माता-पिता बने बजरंग मुंदडा के घर जयकारों व भजन गाते हुए जुलूस के रूप में श्रद्धालु लेकर गए जहां से बाषण मायरा भरने के बाद वापस तुलसी माता को कथा स्थल पर पहुंचाया।
कथा के आयोजक गोपाल गौशाला के अध्यक्ष पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि भगवान शालिग्राम की बारात प्रातः 10:00 बजे बस स्टैंड से स्वर्णकार समाज के पंचायती नोहरे पर समय से पहुची जहां पर बारातियों को माला ओर साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया। जहाज़पुर में ये बारात केशवरायपाटन, नैनवा, देई, भवानीमंडी से बाराती पहुचे उनके साथ स्थानीय श्रद्धालु पुरुष महिला ओर तुलसी जी के माता पिता बने बजरंग मूंदड़ा ओर उनकी धर्म पत्नी बगी में बैठ कर बारात के साथ गाजे बाजे के साथ बस स्टैंड, सदर बाजार नौ चौक होते हुए कथा स्थल बारा देवरा मैदान पर बैंड बाजे के साथ पहुचे।
जहां विवाह की सभी रस्में महंत श्री राधे बाबा निर्मोही के तत्वाधान में कराई और भगवान शालिग्राम का धूमधाम से विवाह संम्पन हुवा। आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।