Tonk news (रोशन शर्मा )। दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में अपने दोस्तों के साथ शरीक होकर लौटे बम्बोर गेट पुरानी टोंक निवासी नासिर पुत्र मोहम्मद नूर के खिलाफ टोंक पुलिस ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री (Travel history) छिपाने का मामला दर्ज किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बावजूद नासिर ने अपनी ट्रेवल हिस्ट्री छिपाते हुए अपने निवास स्थान बम्बोर गेट में बिना मेडिकल स्क्रिनिग कराये घूमता रहा वही दुसरो को भी कोरोना वायरस से संक्रमित किया।जिससे बम्बोर गेट टोंक इलाके के करीबन दो दर्जन लोग संक्रमित हो गए।
उन्होंने बताया कि नासिर ने प्रख्यापित आदेश व लॉक डाउन की अवहेलना करके जानबूझ करके खुद की ट्रेवल हिस्ट्री छिपा करके वैश्विक महामारी से लोगो को संक्रमित करने का उपेक्षापूर्ण काम किइस है जिससे टोंक में बडे पैमाने पर लोक प्रशांति प्रशुबद होने का खतरा उतपन्न किया है।जिससे नासिर के खिलाफ धारा 269,279,271,188 भादस तथा धारा 51(बी)आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।