Tonk / सरावगी जैन समाज ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी 1लाख 22 हजार की राशि

Tonk news (रोशन शर्मा)। सरावगी जैन समाज टोंक ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की रोकथाम एवं आमजन को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए महावीर जयंती को एक लाख 22 हजार रुपये की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष में दी है।

पुरानी टोंक सरावगी जैन समाज की तरफ से महावीर जयंती को मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1लाख 22 हजार रुपये का चेक जिला कलक्टर के के शर्मा को सौंपा । जिस दौरान समाज के मंत्री शैलेंद्र चौधरी,कोषाध्यक्ष चेतन बिलासपुरिया ,महावीर पाटनी, प्रदीप सोनी, महावीर जैन आदि मौजूद थे।