Tonk / सात सकल्पों का वाला बजट सभी के लिए हितैषी : लक्ष्मण गाता

liyaquat Ali
3 Min Read
lakshman choudhary

Tonk News : कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता ने राज्य की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सात संकल्पों के साथ घोषित बजट को  किसान, युवा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कर्मचारी हित में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार ने अपने घोषित बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, बिजली की मूलभूत सुविधाओं के साथ किसानों की लाभांवित करने के लिए कृषि क्षेत्र में कई घोषणा की है। साथ ही प्रत्येक जिले में अरली इंटरवेशन सेंटर की स्थापना की घोषणा की, वही टोंक जिले में नवीन ओद्योगिक क्षेत्र स्थापना की घोषणा की है, जिससे व्यापार को बढ़ावा मिलेगा। बजट में विशेषकर किसानों, व्यापारियों का ध्यान रखा है।

साथ ही कर्मचारियों को भी बजट में ध्यान करते हुए उनकी मांगों को पूरा किया गया। साथ ही कर्मचारियों की भर्ती के लिए 53 हजार भर्र्तियों की घोषणा के साथ युवाओ के भविष्य का ध्यान रखा है। टोंक जिले के झिराना व बडा गांव में बिजली के 33 केवी सब स्टेशन बनेगे, टोडारायसिंह की कृषि मंडी को नई स्वतंत्र मंडी की स्वीकृत दी है। शहर की भांति गांवो में टोंक जिले में पेयजल योजना की व्यवस्था करने की घोषणा है।

वही टोंक शहर के नई सडक़ों के लिए 30 करोड़ रुपए स्वीकृति प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि कांग्रेस सरकार का सात संकल्पों वाला यह बजट सबका हितेषी है और यह निरोगी राजस्थान, सम्पन्न किसान, महिला, बाल, वृद्ध कल्याण, सक्षम मजदूर, छात्र-युवा-जवान, शिक्षा का परिधान, पानी बिजली व सडक़ का मान, कौशल व तकनीक प्रधान है।

वही एडवोकेट लक्ष्मीकांत शर्मा मालपुरा वाला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने बजट में टोंक जिले के मालपुरा उपखंड के टोरडी सागर बाँध को बीसलपुर के ओवर फ्लो पानी से भरने के बारे में कोई घोषणा न कर जि़ले के किसानों के साथ छलावा किया है ,गत वर्ष भी बीसलपुर के ओवरफ्लो पानी को जयपुर के मावठे में छोड़ा, जबकि जि़ले के किसानों के लिए टोरडी सागर जीवन यापन का मुख्य साधन है । साथ ही जि़ले के लंबित विकास कार्यो को बढ़ाने के लिए भी इस बजट में कोई घोषणा नही की गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.