Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आज टोंक पहुचे। कोरोना को लेकर जिले के हालातों का जायज़ा लिया। ज़िला कलक्टर के के शर्मा व एसपी आदर्श सिधु व मेडिकल अधिकारियों से चर्चा की। सचिन पायलट ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली।साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम सम्बन्धी प्रयासों की समीक्षा की ।
इस मौके पर सचिन पायलट ने कहा कि इस संकट की घड़ी में हमे मिल जुलकर एक साथ लड़ना है। कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स का सम्मान करें। क्योंकि ये अपनी जान पर खेलकर हमे बचाने का प्रयास कर रहे है। सरकार व प्रशासन के बताए हुए दिशा निर्देशों का पालन करें। कोरोना वाइरस को हराने के लिए हमे अपने आप को घरों में ही रखना है। हम जल्दी ही इस महामारी से निजात पा लेंगे।
हमे बड़े संयम व अनुशासन से सरकार प्रशासन की औरसे इन कठोर कदमो का पालन करना है। इस बढ़ते हुए संक्रमण को कैसे रोक सकते है, इसके लिए कर्फ्यू पहला कदम है। सब लोग इसमें सहयोग भी कर रहे है। अगर कही कोई दिक्कत भी आ रही है तो समझाइश के बाद मामले को निबटा रहे है।
प्रशासन, पुलिस विभाग व मेडिकल अधिकारी दिन रात काम मे लगे है। सबसे बड़ी देश भक्ति अगर दिखानी है तो लोग अपने घरों में ही रहे। तभी कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोक पाने में सफल होंगे। सरकार की और से सभी सुविधा दी जा रही है। टोंक में भी किसी तरह की कोई कमी नही आने दी जाएगी।
बैठक में टोंक जिला कलेक्टर केके शर्मा, अजमेर IG हवा सिंह घुमरिया ,टोंक पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ,टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद मौजूद रहे ।