Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी) – टोंक नगर परिषद सभापति चुनाव के लिए मतगणना स्थल पर धीरे धीरे पार्षदो का आना शुरू हो गया है। कांग्रेस टुकड़ों में अपने पार्षद लेकर पहुच रही है ।
12.22 बजे कांग्रेस के सभापति चुनाव के लिए अली अहमद 8 पार्षदों सहित पहुचे,इनमे अली अताउल्लाह, पूजा सौदा, रुखसाना, शब्बीर अहमद,विकास लोदी, अकील अहमद, रामदेव गुर्जर है।इससे पूर्व कांग्रेस के 4 पार्षद पहुचे थे। कुल 12 पार्षद पहुच गए है।वही दूसरी और भाजपा के 25 पार्षद अपना मतदान कर चुके है।