Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। देश के पहले CDS जनरल बिपिन रावत की मौत पर सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करना युवक को महंगा पड़ गया है। पुलिस के संज्ञान में मामला आते ही तुरंत युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। टोंक पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश ने बताया कि कोतवाली थाना अंतर्गत राजटाकीज़ रोड निवासी जावाद खान पुत्र अब्दुल नक्की खान को गिरफ्तार किया है।
युवक पर आरोप है की उसने सोशल मिडिया पर सीडीएस जनरल बिपिन रावत पर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वाइरल कर रहा था। जिससे लोगों की भावनाओं को आहत पहुचा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक जावाद को गिरफ्तार किया है।