टोंक
(रोशन शर्मा )। जिले के निवाई पुलिस थानान्तर्गत गुंसी गांव के पास टेक्सी ड्राईवर के साथ की गई मारपीट के बाद कार लेकर जा रहे एक युवक सहित युवती को दूनी पुलिस ने पकडने में सफलता हासिल की हैं ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात को जयपुर से टेक्सी कार लेकर एक युवक एवं युवती रवाना हुए थे जिन्होंने गुंसी गांव के पास टेक्सी कार चालक शकरसिंह के साथ मारपीअ की एवं गला रेत करके पास ही छोड करके कार सहित भाग छूटे ।
जिसकी इतला मिलते ही पुलिस ने जिले में नाकबंदी कराई जिस दौरान दूनी पुलिस थानाधिकारी दिनेश कुमार पुलिस जाप्ता के साथ नाकबन्दी कर रहें थे जिस दौरान टोंक से तेज गति से आ रही कार को रोका जिसमें एक युवक एवं युवती थे ।
पुलिस ने पूछताछ के बाद कार को जप्त कर लिया साथ ही दोंनो युवक एवं युवती को हिरासत में लिया हैं जिनको निवाई पुलिस के सुपुर्द कर दिया हैं। दूनी पुलिस थानाधिकारी दिनेश कुमार सहित पुलिस टीम ने दोंनों युवक एवं युवती को संथली मोड स्थित गोपालसिंह की होटल के पास से पकडा हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोंनो युवक -युवती आपस मं पति पत्नी बता रहे हैं जिन्होंने करीबन दो साल पूर्व ही लव मैरिज की बताई । दोंनो स्वंय को मेहन्दीपुर बालाजी निवासी बता रहे हैं।
Leave a Reply