टोंक, ।दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को जिलेभर में उत्साह के साथ मनाया गया। जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज विश्व में योग को अपनाया गया है। योग शरीर और मन को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक है। योग करने से मन प्रसन्नचित एवं शरीर कई रोगों से मुक्त रहता है। इसलिए सभी को अपने जीवन में योग को शामिल करना चाहिए। चौधरी ने पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में उपस्थित आमजन को योग करने के लिए प्रेरित किया।
योग दिवस समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी, जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान कार्यक्रम में योग दिवस के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रदर्शन किया गया तथा नागरिकों को स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग के लाभ की जानकारी प्रदान की गई।
जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड प्रातः7 बजे से 8 बजे तक किया गया, जिसमें आयुर्वेद विभाग के योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित आमजन को योग के विभिन्न आसनों की जानकारीे देते हुए योगाभ्यास करवाया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सूक्ष्म योग क्रियाओं के साथ हुई जिसमें विभिन्न चालन क्रियाएं जैसे ग्रीवा चालन, स्कन्ध संचालन, कटि चालन, घुटना संचालन इत्यादि क्रियाएं करवाई गई। इसके पश्चात कार्यक्रम में योग शिक्षकों द्वारा नागरिकों को ताड़ासन, वृक्षासन, पदहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशांकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, उत्तानपादासन, पवनमुक्तासन, शवासन इत्यादि योग आसनों तथा अनुलोम विलोम, शीतली, भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया और अंत में ध्यान व शांति पाठ के साथ योगाभ्यास का समापन किया गया। समापन के पश्चात योगा टीम को अल्ट्रा सीमेंट एवं श्री व्यापार महासंघ के द्वारा 2100 रुपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीन नैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, एडीएम सुरेश चौधरी, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, तहसीलदार रामधन गुर्जर समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस के जवान सहित बड़ी संख्या में आमजन, महिलाएं व विद्यार्थी उपस्थित रहे।