अलीगढ़, (शिवराज मीना)। अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर गुरूवार को नेहरु युवा मण्डल सहादतनगर के पदाधिकारियों, युवाओं व ग्रामवासियों ने गांव में बालाजी के स्थान पर स्कूल परिसर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नेहरू युवा मण्डल सहादतनगर के संरक्षक शिवराज बारवाल ने बताया कि युवाओं व ग्रामवासियों को जीवन में योग नियमित रूप से करना चाहिये, ताकि योग से शरीर सन्तुलित व स्वस्थ रहे।
नेहरू युवा मण्डल सहादतनगर अध्यक्ष धर्मराज मीना ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये गये स्वच्छ भारत समर ईटर्नशिप कार्यक्रम के तहत 1 घण्टे तक युवाओं, जन प्रतिनिधियो व ग्रामवासियों ने मिलकर बालाजी मन्दिर स्कूल परिसर व सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई की गई। कार्यक्रम में नेहरू युवा मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मराज मीणा, सचिव ओमप्रकाश सैनी, सांस्कृतिक सचिव मुरारी मीणा, कोषाध्यक्ष गणेश सैनी, राजेंद्र माली, कन्हैयालाल मीणा, टीकाराम, दिलखुश, बीरबल योगी, चंद्रमोहन सैनी, गिराज सैनी कनीराम सैनी, छोटूलाल, चरतलाल मीणा सहित कई युवा व ग्रामीण उपस्थित थे।
योग दिवस पर युवाओं ने किया श्रमदान
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter. Mobile +917014653770
Leave a comment