टोंक । जिला केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव विवेक विजयवर्गीय को आल राजस्थान आर.जी.एच.एस “RGHS” अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है!आर.जी.एच.एस अधिकृत दवा विक्रेता विकास विजयवर्गीय ने बताया की इसी के साथ आल राजस्थान आर.
जी.एच.एस अधिकृत दवा विक्रेता महासंघ में संस्थापक सदस्य सचिन गोयल, सुबोध अग्रवाल, चंद्रमोहन गांधी, सचिव रवि गुप्ता, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश सोनी, संजय गहलोत, सह -सचिव सुशील सिंघल, प्रहलाद गुप्ता, सह -कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, अनुपम बंसल, वरिष्ठ सलाहकार रामेश्वर दयाल तिवारी, कमलेश बंसल, मनोज कुमार,
सुधीर कुमार जैन, सुरेश सिंह, नीरज बजाज को आल राजस्थान आर.जी.एच.एस की प्रदेशस्तरीय कार्यकारणी में शामिल किया गया है!
विवेक विजयवर्गीय सहित सभी पदाधिकारियो की नियुक्ति पर टोंक जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन आहूजा, संरक्षक बलदेव विजयवर्गीय, बालकृष्ण अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, सह -सचिव गोविल गर्ग , टोंक तहसील अध्यक्ष रूपचंद बुलानी, सचिव भागचंद गुर्जर, निवाई तहसील अध्यक्ष कमलेश पारीक, सचिव राकेश गर्ग,मालपुरा तहसील अध्यक्ष डा.राजकुमार गुप्ता, सचिव मदन शर्मा,
उनियारा तहसील अध्यक्ष ललित अग्रवाल, सचिव अनिल जैन, टोडारायसिंह तहसील अध्यक्ष अरविंद सिंगोदिया, सचिव नवीन जैन, देवली तहसील अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल , निर्मल जैन, अनिल कासलीवाल, गौरव सैनी, राजकमल अग्रवाल, भवरसिंह हाड़ा, ब्रजमोहन अग्रवाल, ललित वाधवानी, रिषभ विजय सहित टोंक जिला कैमिस्ट एसोसिएशन परिजनों शुभचिंतकों ने विवेक विजयवर्गीय को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है !