विधायक प्रशान्त बैरवा का दौरा ,पासरोटिया में नवीन कक्षा-कक्ष निर्माण को लेकर शिलान्यास

Reporters Dainik Reporters
5 Min Read

Tonk News/ पीपलू / रवि विजयवर्गीय।  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पासरोटिया में चार नवीन कक्षा कक्ष निर्माण को लेकर पीपलू विधायक प्रशान्त बैरवा ने भूमि पूजन कर नींव की ईंट रखकर शिलान्यास किया है।

वही राजकीय माध्यमिक विद्यालय मालीपुरा में नवनिर्मित महात्मा ज्योतिबा फूले कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान विधायक प्रशान्त बैरवा ने कहा कि वह शिक्षा के क्षेत्र में विकास को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं।

उनके कार्यकाल में पीपलू में कन्या महाविद्यालय, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, विधानसभा के 130 विद्यालयों में फर्नीचर, स्कूलों ने आईसीटी लेब, निवाई में कृषि महाविद्यालय खुले हैं। इस दौरान विधायक कोष से पासरोटिया विद्यालय के लिए 2 कक्षा कक्ष व चारदीवारी निर्माण तथा मालीपुरा विद्यालय के लिए एक कक्षा कक्ष निर्माण करवाये जाने की घोषणा की गई।

इस मौके विद्यालय स्टॉफ की ओर से विधायक का सरस्वती माता, महात्मा ज्योतिबा फूले का चित्र भेंट कर आभार जताया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत पासरोटिया सरपंच शंकरलाल सैनी ने करते हुए कहा कि विधायक प्रशान्त बैरवा क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित हैं।

विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य नोरती देवी ने कहा कि विधायक के नेतृत्व में क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित हुए हैं। आने वाले दिनों औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होगा। जिससे क्षेत्र के लोगो को रोजगार मिल सकेगा।

जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व पासरोटिया राजीव गांधी सेवा केंद्र पर वृक्षारोपण भी किया गया। पासरोटिया में शिक्षक राजाराम मीणा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया हैं।

इस मौके झिराना सरपंच अशोक राव, जवाली सरपंच संपत्त गिरधरसिंह, नानेर सरपंच मदनलाल चौधरी, कुरेड़ा सरपंच राजेशकुमार खटीक, बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा, मोहन गुर्जर, रामबिलास सैनी, राहुल गजवानिया, भंवरलाल बैरवा, सलीम देशवाली, ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष महेशकुमार विजय, मालीपुरा प्रधानाचार्य गंगाधर वर्मा आदि मौजूद रहे।

चौगाई में बाबा रामदेव एवं शिव परिवार मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह धूमधाम से हुआ संपन्न

 

पीपलू उपखंड क्षेत्र के चौगाई में सकल बैरवा समाज की ओर से आयोजित बाबा रामदेव एवं शिव परिवार मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह धूमधाम संपन्न हुआ हैं। इस दौरान विद्वान पंडितों के सान्निध्य में मूर्तियों को अधिवास, महास्नान कराया गया, अग्नि स्थापना व यज्ञाधि हवन के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्तियों की प्रतिष्ठापना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक प्रशांत बैरवा, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य छोगालाल गुर्जर, अनोख देवी चौधरी, अध्यक्षता कर रहे ग्राम पंचायत सरपंच दुर्गा नरेंद्रसिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके ग्राम पंचायत उचित मूल्य दुकान आवंटन सलाहकार समिति सदस्य रामबिलास सैनी, राहुल गजवानयिा, बोरखंडीकलां सरपंच रामलाल मीणा,

चौगाई सरपंच दुर्गा नरेंद्र सिंह, संदेड़ा सरपंच रंगलाल बैरवा, रामेश्वर सैनी, पप्पूलाल बैरवा, बनवाड़ा सरपंच गिर्राज प्रजापत, भोलूराम चौधरी, गोविन्दनारायण काका, रामबक्ष मीणा, राहुल गजवानिया,

सोहेला पूर्व सरपंच रामदास बैरवा, हंसराज मीणा सिसोला, भंवरलाल बैरवा, राजेश चौधरी, श्रीराम चौधरी, प्रदीप पारीक आदि मौजूद रहे। वहीं प्रशासनिक एवं कानून व्यवस्था के मध्यनजर पीपलू उपखंड अधिकारी रवि वर्मा, थानाधिकारी हरिनारायण मीणा, पंचायत समिति विकास अधिकारी अनुपमा सक्सेना भी मौजूद रहे। इस पूर्व समिति द्वारा अतिथियों का माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया।

झिराना को उपतहसील बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
पीपलू उपखंड क्षेत्र के झिराना में पीपलू पंचायत समिति उपप्रधान दुर्गा देवी राव एवं झिराना सरपंच अशोक राव के नेतृत्व में निवाई-पीपलू विधायक प्रशांत बैरवा का जोरदार स्वागत किया गया।

इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों ने उपप्रधान एवं सरपंच के नेतृत्व में झिराना को उपतहसील बनाने, भैरू जी मंदिर के यहां सामुदायिक भवन बनवाने, हैंडपंप लगवाने, आमली काशीपुरा एवं संदेड़ा के आम रास्तो पर हो रखें अतिक्रमों को हटाने एवं मिट्टी डलवाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान उपसरपंच झिराना महेंद्र चौधरी, रामबाबू विजय, जीएसएस झिराना अध्यक्ष रामदयाल चोपड़ा, जगदीश चोपड़ा, हीरा रूवाला, किशन काला, दधीशंकर दाधीच, सुखलाल बैरवा आदि मौजूद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.