महाशिवरात्री पर्व, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर ग्राम पचाला में जनसुनवाई का आयोजन ग्रामीणों से सहयोग की अपील

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

टोंक / चौरू / सुरेंद्र शर्मा । अलीगढ़ थाना प्रभारी सुरेश कुमार चौधरी ने समीप वर्ती ग्राम पचाला में ग्राम पंचायत मुख्यालय पर महाशिवरात्रि पर्व एवं आगामी लोकसभा चुनावों के दौरान ग्रामीणों की उपस्थितिमें जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी ने उपस्थित ग्रामीण के समक्ष जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणो से अवैध गतिविधियो व असामाजिक तत्त्वो के संबंध में पुलिस को सुचना देने हेतु आग्रह किया गया।

ग्रामीणो की शिकायतो व सुझावो के बारे में सुनवाई की गई जिसमें ग्राम पंचायत के सुझाव अनुसार गांव में रात्री 10 बजे कस्बे की सभी दुकाने बंद करने पर सहमति हुई एवं ग्रामीणो ने लोगो के बेवजह इधर-उधर घूमने पर रोक लगाने की आवश्यकता बताई, जनसुनवाई में ग्राम पंचायत द्वारा पुलिस के सहयोग से मुख्य सडक पर यातायात बाधित करने वाले सब्जी व फल के ठेलो को निर्धारित स्थान सब्जी मण्डी में लगाने व सडक के किनारे से हटाने पर सहमति बनी।

थानाधिकारी द्वारा जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणो के बाताया गया कि अपनी समस्या या परिवाद आप सीधे पुलिस चोकी / थाना पर दे सकते है इसमें अन्य मिडियेटरो की भुमिका खत्म करने की सलाह दी गई।

जनसुनवाई में उपस्थित ग्रामीणो से अपराधो की रोकथाम के लिए पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई एवं जुआ सट्टा, मादक पदार्थों की तस्करी एवं अन्य आपराधिक गतिविधियो की जानकारी होने पर तुरन्त पुलिस को सुचित करने की अपील की गई एवं सांप्रदायिक सदभाव एवं आपसी भाई चारा बनाये रखने के लिए भी सभी उपस्थित ग्रामीणो से सहयोग की अपील की गई। जनसुनवाई के दौराने 70-80 ग्रामीण व ग्राम के जनप्रतिनिधि मौजुद रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.