Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। वेदांता एवं ममता द्वारा चिरौंज आंगनवाड़ी केंद्र नंद घर आज चिरोंज सरपंच द्वारा झंडारोहण किया गया। 15 अगस्त समारोह मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच द्वारा वेदांता ने जो यह सुविधा बच्चों को प्रोवाइड कर रही है इसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया।

इस अवसर पर सरपंच और ममता टीम भी शामिल थे। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। सोहेल अहमद ने इस मौके पर कहा कि वर्तमान में वेदांत द्वारा जो कार्य सफलतापूर्वक किया जा रह है इसके बारे में जानकारी दी ।
वेदांता ने जो कार्य बच्चों के लिए किए जैसे आधुनिक सुविधाएं से बच्चों को सुसज्जित किया बाला पेंटिंग, एलईडी, टीवी, ट्यूब, लाइट, पंखे, सोलर, सिस्टम, बैटरी, कारपेट आदि सुविधाएं बच्चों के लिए प्रोवाइड करा रहे है।