Tonk news / बनेठा । उपतहसील मुख्यालय पर कल्याण महाराज के मंदिर स्थित शंकर भगवान के मंदिर मे रविवार को शिव चालीसा पाठ सहित पंचामृत अभिषेक किया गया । इससे पूर्व मंदिर मे भगवान शंकर की भव्य फूल बंगला झांकी सजाई गई तथा आचार्य अरूण कुमार शास्त्री के सानिध्य मे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दुग्ध, दही, शहद ,गन्ना सहित कई पदार्थो से शिवजी का पंचामृत अभिषेक किया गया । इस दौरान शंकर भगवान के मंदिर में भगवान शिवजी का पंचामृत अभिषेक किया ।
आचार्य पंडित अरूण कुमार शास्त्री के सानिध्य में यजमान रमेश चंद, संजय कुमार, मुकेश कुमार, सांवरिया, सोनू एंव अभिषेक ,हेमंत ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना सम्पन्न करवाई । इस दौरान दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक भगवान शंकर का विभिन्न द्रव्यों से अभिषेक किया गया । कार्यक्रम के दौरान शंकर भगवान की आकर्षक झांकी सजाई गई ।
इसके बाद अनवरत सहस्त्रघटों से शिवजी का जलाभिषेक भी किया गया । अभिषेक कार्यक्रम के दौरान अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे ।