Tonk / रोहित कुमार । टोंक की उनियारा थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लूट के तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। उनियारा थानाधिकारी राधाकिशन मीना ने बताया की हाथीभाटा निवासी जीतराम ने मामला दर्ज कराया की 8 जून 2021 की शाम को नैनवा से अपने घर लौट रहा था की पलाई के पास मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक आए और मारपीट कर मोबाईल फोन व 14500 रुपए लूट कर ले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक पुलिस टीम गठित की और गठित पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों व मुखबिर की सूचना पर तीन युवकों को हिरासत में लिया और तीन युवकों से गहनता से पूछताछ की तो तीनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
जिस पर पुलिस ने सुरेंद्र,चौथमल व दिलखुश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों से और भी वारदातें खुलने की संभावना है।