चौरु/उनियारा। अशोक कुमार सैनी। महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास सवाई माधोपुर रोड उनियारा में माली समाज द्वारा महात्मा ज्योतिबा फुले की 197 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई।समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ता माली छात्रावास उनियारा में फुले जयंती मनाने के लिए आए ।

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती छात्रावास में धूमधाम से समाज के तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी , शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले माता सावित्रीबाई फुले जी की तस्वीर पर माला ,पुष्प ,दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।

वही कार्यक्रम में एक बैठक हुई जिसमें सर्व समाज के उत्थान का जो कार्य महात्मा ज्योतिबा फुले वह माता सावित्रीबाई फुले जी द्वारा जो कार्य किया गया है वह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए हैं जिसमें उन्होंने छुआ छूत,भेदभाव जातिवाद आदि कई कुर्तियां को मिटाया है।आज जो शिक्षा महिलाओं को दी जा रही है उसमें महत्वपूर्ण भूमिका महात्मा ज्योतिबा फुले वह माता सावित्रीबाई फुले के द्वारा किए महत्वपूर्ण कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका है ।छात्रावास में कार्यक्रम में पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विचार रखें ।
माली समाज के लोगों ने फूले दंपति को भारत रत्न अवार्ड देने की मांग की
महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष में माली समाज के द्वारा छात्रावास में समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने फुले दंपति को भारत रत्न अवार्ड देने कि मांग की है ।वहीं पदाधिकारियो द्वारा छात्रावास निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

कार्यक्रम में माली समाज के जिला उपाध्यक्ष हरिनारायण सैनी, तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी ,शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी ,रतनलाल सैनी ,कन्हैया लाल सैनी ,मोहनलाल सैनी, बनावारी लाल सैनी, रामस्वरूप सैनी , दुर्गा शंकर सैनी ,ओम प्रकाश सैनी ,सोजीलाल सैनी ,लोकेश सैनी, पप्पू लाल सैनी ,ओम प्रकाश सैनी, राकेश सैनी ,चंदन सैनी ,सोनू सैनी, अशोक सैनी आदि कहीं समाज के लोग मौजूद थे।