पीएम फसल बीमा योजना मंे किसान 31 जुलाई तक या फसल बुआई के एक माह के भीतर फसल बीमा करा सकेंगे

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

टोंक। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2021 के लिये फसलों के बीमा के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना 8 जून 2021 को जारी कर दी गई है। जिले के लिऐ एच.डी.एफ.सी. एर्गो जनरल इंश्योरेन्स कम्पनी लि0 को मनोनीत किया गया है। विभिन्न बैंको एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा ऋणी कृषक 31 जुलाई 2022 तक या फसल बुवाई के एक माह के भीतर या जो भी कम हो फसल बीमा करवाकर इसका लाभ उठा सकते है।

गैर-ऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा 31 जुलाई 2022 तक निकट के केन्दªीय सहकारी बैंक/क्षैत्रीय ग्रामीण बैंक/वाणिज्यिक बैंक की शाखओं एवं सी.एस.सी. के माध्यम से करा सकेगें। इसके अतिरिक्त कृषक बीमा कम्पनी के द्वारा अधिकृत बीमा एजेन्ट/मध्यस्थी, प्राधिकृत प्रतिनिधि अथवा राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल द्वारा बीमा करा सकेगें।

उपनिदेषक कृषि (विस्तार) जिला परि. टोंक  राधेश्याम मीना ने बताया कि खरीफ 2020 से फसल बीमा को पूर्णतया स्वैच्छिक  कर दिया गया है। ऋणी कृषक संबंधित बैंक मे जाकर अन्तिम दिनांक से 7 दिन पूर्व अथवा 24 जुलाई तक घोषण पत्र अवश्य प्रस्तुत करना नही भूले, यदि घोषण पत्र भर के प्रस्तुत नही किया तो संबंधित बैंक द्वारा प्रीमियम राशि काट ली जाएगी। खरीफ फसलों के बीमा के लिए कृषकों को बीमित राशि का देय प्रीमियम अधिकतम 2.0 प्रतिशत संबंधित बैंक में जमा करवाना होगा।

प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना की परिचालन मार्गदर्शिका के प्रावधानानुसार ऋणी कृषकों द्वारा बीमित फसल में परिवर्तन की सूचना वित्तीय संस्थान (बैंक) को देने की अन्तिम तिथि 29 जुलाई 2022 अथवा अन्तिम तिथि से दो दिवस पूर्व तक देनी होगी। खरीफ 2022 के लिये उधानकी की कोई फसल अधिसूचित नही है। लेकिन रबी 2022-23 के लिये टमाटर, प्याज की फसल अधिसूचित की गई है। जिले के लिऐ एग्रीकल्चर इंश्योरेन्स कम्पनी आंफ इंडिया लि0 को मनोनीत किया गया है। उधानकी फसलों के लिए कृषकों को बीमित राशि का देय प्रीमियम अधिकतम 5.0 प्रतिशत संबंधित बैंक में जमा करवाना होगा।

जिले के लिऐ खरीफ 2022 के लिए अधिसूचित फसल निम्नानुसार है।

क्र.स. तहसील का नाम  पटवार स्तर पर अधिसूचित की गई फसलें तहसीत स्तर पर अधिसूचित की गई फसलें

1. देवली बाजरा, उडद, ज्वार मक्का, मूंग, तिल

2. दूनी बाजरा, उडद मक्का, ज्वार, तिल

3. मालपुरा बाजरा, मूंग, ज्वार उडद, मूंगफली, मक्का, ग्वार, तिल

4. निवाई बाजरा, उडद, ज्वार, मूंगफली ग्वार, मूंग, तिल

5. पीपलू बाजरा, उडद, ज्वार, मूंग मूंगफली, तिल

6. टोडारायसिंह बाजरा, उडद, ज्वार, मूंग, तिल मक्का

7. टोंक बाजरा, उडद, ज्वार तिल

8. उनियारा उडद बाजरा

9. नगरफोर्ट बाजरा, उडद ज्वार, मक्का, तिल

यह फसल बीमा के लिए संसूचित की गई है। कृषक सम्बन्धित बैंको एवं सहकारी संस्थाओं से सम्पर्क कर फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकते है तथा अपना सही आधार नम्बर व बैंक खाता संख्या संबंधित बैंक में प्रस्तुत करें। कम्पनी के टांल फ्री न.18002660700 है।        

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/