गाँव खेड़ी मानपुर से पीपल्या जाने वाले रास्ते पर
निवाई (विनोद सांखला)। गांव खेड़ी मानपुर से पिपल्या रोड पर स्थित पांचू बैरवा के कुएं में मंगलवार को एक लावारिस मोटरसाइकिल मिली। सिरस चौकी कांस्टेबल राजू सैनी ने बताया कि गाँव खेड़ी मानपुर से पीपल्या जाने वाले रास्ते पर स्थित कुएं में एक मोटरसाइकिल पड़े होने की सूचना मिली थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से बाइक को बाहर निकलवाया। सूचना पर काफी संख्या में मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस मोटरसाइकिल के मालिक का पता लगा रही है।