टोंक / पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वर्षों से अपने अनूठे नवाचारों के जरिए देश और दुनिया का ध्यान आकृष्ट कराने वाले ग्राम पंचायत लांबा में अब तीन अप्रेल को संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख एरिक सोलहेम आ रहे हैं !
कुछ ही महीनों पहले उन्होंने दिल्ली में ट्री मैन ऑफ इंडिया के नाम से मशहूर पर्यावरणविद विष्णु लांबा से भी मुलाकात की ! लांबा ने बताया कि श्री कल्पतरू संस्थान और ग्रामीणों के सहयोग से लांबा गांव में “बैक टू रूटस” कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें वैश्विक नेता एरिक सोलहेम को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है !
गांव के किसानों ने संस्थान की प्रेरणा से बड़ी मात्रा में फलों के बगीचे भी लगाएं हैं, जो अब आजीविका के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं! इस अवसर पर एरिक उनका भी निरीक्षण करेंगे !
साथ ही कोरोना में टूट चुके लोगों का मनोबल बढ़ाने और प्रदूषण मुक्त भारत को सफल बनाने के लिए संस्थान ने “कचरा दो – पौधे लो” अभियान चलाया था, जिसे भी एरिक सोलहेम ने समर्थन दिया था ! उस अभियान के तहत पांच जरूरतमंद लोगों को आवश्यक राहत सामग्री और कपड़े उपलब्ध कराए गए थे!
एरिक सोलहेम प्लास्टिक प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षकों के अधिकार, जैवविविधता और पर्यावरण सुरक्षा सहित पर्यावरण संबंधी गंभीर चुनौतियों पर विश्व का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रमुख आवाज है !
ट्री मैन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के छठे प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चैंपियन ऑफ द अर्थ अवार्ड प्रदान करने वाले वैश्विक नेता और महान पर्यावरणविद एरिक सोलहेम टोंक यात्रा के दौरान स्थानीय किसानों और पर्यावरण संरक्षण जैसे सामाजिक सरोकार से जुड़े संस्थाओं और लोगों से भी मुलाकात करेंगे ! टोंक में लगातार चल रहे अवैध खनन की सूचना से आहत एरिक बनास का दौरा भी कर सकते हैं !