टोंक में मतगणना पर्यवेक्षक, सहायक व माइक्रो ऑब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

Sameer Ur Rehman
3 Min Read

Tonk News । विधानसभा आम चुनाव-2023 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओम प्रकाश बैरवा के निर्देशन में मतगणना स्थल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टोंक में मतगणना को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए दो-दो मतगणना कक्ष का निर्धारण किया गया है।

प्रत्येक मतगणना कक्ष में 9-9 मतगणना टेबल होगी जिनमें रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी की देखरेख में मतगणना कार्य को पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को कृषि ऑडिटोरियम में नियुक्त मतगणना कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) ने प्रशिक्षण में उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना प्रक्रिया संपन्न करवाने के लिए प्रेरित किया तथा पोस्टल बैलट, ईवीएम वीवीपेट की पर्चियां की काउंटिंग पर चर्चा कर शंकाओं का समाधान किया।

उन्होंने मतगणना प्रक्रिया से जुड़े सभी कार्मिकों से कहा कि वह मतगणना के प्रत्येक चरण में सक्रिय रहकर कार्य को अंजाम दें। सभी अधिकारी मतगणना से संबंधित दिशा-निर्देशों का अध्ययन करें ताकि मतगणना कार्य में कठिनाई न हो। अपने कार्य में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखे और धैर्य के साथ मतगणना कार्य संपादित करें।

प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी उम्मेदी लाल मीणा ने बताया कि कृषि ऑडिटोरियम में ईवीएम के लिए 84-84 गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर तथा पोस्टल बैलट के लिए 24-24 गणना सुपरवाइजर, गणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षित किया गया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने काउंटिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के लिए निर्देशित किया।

प्रशिक्षण में मतगणना दलों को एसएलएमटी विमल कुमार जैन व कृष्ण गोपाल शर्मा ने पोस्टल बैलट एवं ईवीएम काउंटिंग का सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर्स ने विधानसभा वार रैंडमली वीवीपेट की पर्चियां को गिनने का तरीका समझाया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण प्रकोष्ठ सहायक प्रभारी सरिता मल्होत्रा, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

मतगणना के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए ड्यूटी मजिस्टेªट नियुक्त

टोंक। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने रविवार, 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला परिषद के सीईओ देशलदान को राजकीय महाविद्यालय परिसर, राजस्व अपील अधिकारी उम्मेदी लाल मीणा को घंटाघर टोंक तथा भूमि अवाप्ति अधिकारी (पुनर्वास) एवं बीसलपुर परियोजना देवली को पवेलियन मैदान परिसर का ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है

उन्होंने बताया कि इस दौरान सभी मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति की निगरानी रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने की सुनिश्चितता करेंगे। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की आशंका होने या घटित होने की दशा में तत्काल सूचित करेंगे।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/