Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना महामारी को लेकर जिला प्रशासन आमजन से बार बार अपील कर रहा है कि विवाह सामारोह को स्थगित किया जाए। टोंक कलक्टर चिन्मयी गोपाल भी ये अपील आमजन से कर चुकी है। इस अपील का असर अब दिखाई भी देने लगा है। रोज़ाना कई लोग इसमे सहयोग कर रहे है।
इसी के तहत अर्पित कुमार शर्मा कनिष्ठ सहायक कार्यालय सहायक कलक्टर ने भी अपना विवाह स्थगित कर दिया है।
इनका विवाह कनुप्रिया दीक्षित पुत्री गोविंद नारायण शर्मा निवासी हाऊसिंग बोर्ड से 14 मई को होना था। लेकिन दोनों ही पक्षो को रज़ामंदी के बाद जब तक हालात सामान्य नही होते तब तक वो अपना विवाह नही करेंगे। इस सराहनीय कार्य मे परिवारजन ने भी अपनी सहमति जताई है।