Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में आज फिर कोरोना का विस्फोट हुआ है, एक साथ 5 नए पॉज़िटिव मिले है, इनमे 4 टोंक शहर, एक पीपलू उपखंड के अलीपुरा से है। डॉक्टर संदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि टोंक शहर 1 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, 1 पुरानी टोंक, 1 बड़ा बड़ा कुआं मोती बाग रोड़ टोंक, 1 अस्थल रोड टोंक ,1 अलीपुरा पीपलू का है । अब टोंक जिले में कोरोना पॉज़िटिव का आंकड़ा 270 हो गया है।