टोंक शहर में 2 दिन पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बन्द रहेगी

Firoz Usmani
0 Min Read

Tonk News । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग खण्ड टोंक के अधिषाषी अभियन्ता ने बताया कि बीसलपुर परियोजना की पाईप लाईन की मरम्मत करने के लिए 1 एवं 2 जनवरी 2021 को टोंक शहर की पेयजल आपूर्ति पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। उन्होंने आम जनता से अपील की है की पेयजल के लिए वैकल्पिक स्त्रोतों का उपयोग करके विभाग को सहयोग प्रदान करें।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।