Tonk/दूनी(हरि शंकर माली)। जयपुर कोटा राजमार्ग पर सरोली मोड़ चौराहे के समीप एक पिक अप गाड़ी पलटने से एक बालिका समेत दो जनों की मौके पर मौत हो गई। जबकि हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा घाड थाना क्षेत्र का हैं। इनमें पांच गंभीर घायलों को टोंक रेफर किया है।
सरोली चौकी पुलिस के बजरंगलाल ने बताया कि रेबारी जाति के कुछ लोग अपनी भेड़ों को संभालने के लिए इटावा (कोटा) गए थे। बाद वे वापस पाली, भीलवाड़ा, अजमेर में अपने विभिन्न गांवों में लौट रहे थे। इस दौरान चालक रास्ते से भटक गया तथा अजमेर की तरफ जाने की बजाय चालक ने गाड़ी को टोंक हाइवे की तरफ ले गया।
बाद में सरोली के पास जब गलत रास्ते का पता चला तो चालक ने वापस गाड़ी को देवली की तरफ मोडा। इस दौरान सरोली चौराहे के समीप किसी वाहन की वजह से उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 65 वर्षीय अधेड़ व करीब 7 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत हो गई।
जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना पर सरोली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पांच घायलों की हालत नाजुक होने से उन्हें से टोंक रेफर कर दिया। जबकि मृतकों के शव दूनी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है।