टोंक पुलिस की ये कैसी कार्रवाई,बच्चों के पीछे दौड़ी 2 थानो की पुलिस, मैदान में खेलने का कसूर

Firoz Usmani
2 Min Read

TonkNews / (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक के दो थानों के पुलिसकर्मियों सहित कई ट्रॉफिक पुलिस कर्मियों ने आज अचानक ज़िला कलेक्ट्रेट के पीछे बने खाली मैदान की घेराबंदी कर दी। मैदान को कई पुलिसकर्मियों ने घेर लिया। पुलिस के इतनी सख्त घेराबंदी देख कुछ देर के लिए मानो ऐसा प्रतीत हुआ कि किसी बड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ऐसे इंतेज़ाम किए है। लेकिन मामला कुछ औए ही निकला।

दरअसल भूलवश कुछ बच्चें उक्त मैदान में क्रिकेट व गुल्ली डंडा खेल रहे थे। सरकार की गाईडलाइन के नाम पर वहां खेल रहे 7 बच्चो को पुलिस ने बदमाशों की तरह पुलिस जीप में बिठाकर पकड़ कर ले गए। पकड़े गए बच्चो में कुछ बच्चो की आयु भी कम है, इन्हें बदमाशों की तरह कॉलर पकड़ कर पुलिस ने दौड़ दौड़ कर पकड़ा।

पूरे मामले में टोंक डिप्टी चन्द्रसिंह रावत का कहना है कि सूचना मिली थी कि उक्त मैदान में कुछ लोग खेल रहे है, इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 7 जनों को पकड़ा है। पकड़े गए सभी को क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है। सभी के जांच सेम्पल लिए जाएंगे। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पुलिस चाहे अपनी पीठ थपथपा रही हो, लेकिन वहीं दूसरी और सवाल ये उठता है कि टोंक पुलिस अब बच्चों पर भी सख्ती दिखा कर कैसा संदेश देना चाहती है।

पुलिस के इस रवैये से इन बच्चों पर कैसा मानसिक असर होगा ? ये सोचनीय बिंदु है। इन बच्चों को समझा बुझाकर वापस भी भेजा जा सकता था, उनके माता पिता को बुलाकर जुर्माना भी वसूला जा सकता था। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।