टोंक – बुलट मनचलों पर पुलिस की नजर

Firoz Usmani
2 Min Read
  • नबंर प्लेट पर विशेष नाम व ध्वनि प्रदुषण करने वाले साईलेंसर लगाने पर होगी कार्रवाई

Tonk News / Dainik reporter : किसी फिल्मी एक्टर की तरह इनफिल्ड (Infield) व बुलट वाहनों (Bullet Vehicles) पर ध्वनि प्रदुषण (Noise pollution) करने वाले साईलेंसर (Silencer) व नबंर प्लेट (Number plate) पर विशेष नाम अंकित कर शहरभर में धूम मचाते निकलने वाले आशिकों की अब खेर नही है।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू (District Superintendent of Police Adarsh Sidhu) के निर्देशानुसार अब सभी थानों की पुलिस को कार्रवाई निर्देश दिए है। जिस पर टोंक पुलिस ने कार्रवाई करना भी शुरू कर दिया है।

गोरतलब है कि टोंक शहर में मनचलें इनफिल्ड व बुलट सहित अन्य वाहनों पर ऊंची आवाज वाले साईलेंसर लगाकर रात दिन स्पीड में गाडिय़ां लेकर घुमते दिखाई देते है। इन वाहनों के नम्बर प्लेट की जगह विशेष नाम भी अंकित होते है। जिनके नम्बर का कोई पता भी नही चलता है।

शौकियां तौर पर इनफिल्ड व बुलट के साईलेंसर को फर्राटेदार आवाज के साथ वाहन चलाने व पटाखों की आवाज निकालने, वाहनों पर नम्बर प्लेट पर नम्बर नही होने और उन पर नाम व जाति लिखकर वाहन दौड़ाते दिखाई देते है।  जिसके चलते आमजन को खासी परैशानी का सामना करना पड़ रहा था।

अब ऐसे मनचलों की खेर नही है।  शहर कोतवाल विजय शंकर शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू के निर्देशानुसार इनफिल्ड व बुलट वाहनों पर ध्वनि प्रदुषण करने वाले साईलेंसर लगाने वाले व बिना नम्बरी वाहनों की अब खैर नही है और इनको पकडऩे की कार्यवाही शुरु कर दी गई।

अब तक एक दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया जा चुका है। तथा लगातार कार्यवाही जारी है। साथ ही अन्य ऐसे ही वाहनों को भी पुलिस जब्त कर रही है। जिनके चालान करने के साथ ही उनको ऐसे साईलेंसर हटाने व नम्बर लिखवाने की हिदायत देकर वाहनों को छोड़ा जा रहा हैै।

 

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।