Tonk । जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद टीम ने लोगों से समझाईश के साथ चालान किए, वही कोरोना से मरने वाले 2 व्यक्तियों के शवो का अन्तिम संस्कार कराया।
नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु नगर परिषद की टीम के द्वारा गुरुवार को सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना नहीं करने एवं मास्क का प्रयोग नहीं करने वालो को समझाईश एवं चालान काटे गए है।
नगर परिषद द्वारा कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों के शवो का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है, गुरुवार को 2 शवों का अंतिम संस्कार परिषद द्वारा करवाया गया है। कोरोना पीडित 240 व्यक्तियों को परिषद द्वारा इन्द्र रसोई के माध्यम से पोष्टिक खाना खिलाया गया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में आ रही ऑक्सीजन की कमी को दूर करने हेतु परिषद द्वारा शहर के कबाडिय़ो से सम्पर्क कर 30 ऑक्सीजन सिेण्डर प्राप्त किये गये है। परिषद द्वारा शहर में मास्क का वितरण किया जा रहा है तथा सम्पूर्ण शहर में डीडीटी का छिडकाव एवं फोगिंग भी करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों एवं कोविड सेन्टरो पर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिडक़ाव कराया गया।