टोंक । भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा पाली में 4 से 10 जनवरी 2023 तक आयोजित 18 वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान दल में टोंक सांस्कृतिक धरोहर, विरासत को प्रस्तुत किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी देशल दान ने राष्ट्रीय जंबूरी में भाग लेने वाले स्काउट गाइड को बधाई देते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय भावना, अनुशासन, जीवन में अविस्मरणीय गतिविधियों में शामिल होगी।
यूनिट लीडर्स सांस्कृतिक एकता, विभिन्न राज्यों की संस्कृति, रहन-सहन, खान पान, साहसिक गतिविधियों को स्काउट गाइड को नजदीक से देखने का अवसर प्रदान करेंगे। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरारी लाल शर्मा, उपखंड अधिकारी गिरधर सिंह ने स्काउट गाइड के समर्पण, त्याग, सेवा भावना के साथ-साथ सामुदायिक सेवा के लिए प्रेरित गतिविधियों में सहयोग की बात कही।
सीओ स्काउट गिरिराज गर्ग कहा कि विभिन्न राष्ट्रों सहित सभी राज्यों के 35000 स्काउट गाइड जंबूरी शिविर में भाग लेकर शिविर कला, स्काउट गाइड स्किल, प्रदर्शनी, एडवेंचर कार्यक्रम, कौशल विकास, फूड प्लाजा, लोकनृत्य इत्यादि प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सृजनात्मक मनोरंजनात्मक, दक्षता संबंधी गतिविधियों की प्रस्तुति करेंगे। सीओ गाइड आचू मीना, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर कृष्णा चौधरी, सहायक जिला कमिश्नर भंवर लाल कुम्हार भी मौजूद रहे।