Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। माहे रमज़ान के रोज़े पूरे होने के बाद कल ईदुल फितर मनाई जाएगी। लॉक डाऊन के चलते मुस्लिम भाई घरों में रह कर ईद मनाएंगे। कोरोन के चलते घरों में ही मनाई ईदुल फितर मनाई जाएगी सभी धार्मिक स्थलों व आयोजनों पर रोक लगी है।
इस दौरान ना तो पहले जैसे ईदगाह में हिन्दु भाईयों , नेताओं व प्रशासनीक अधिकारी मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद नही दे पाएंगे। और ना ही एक दूसरे को गले लगा कर ईद मिल पाएंगे।
मुस्लिम भाई सोशल मीडिया या फोन पर ही एक दूसरे को ईद की बधाईयां देंगे।इस बार भी मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज़ नही होगी। ज़िला प्रशासन सहित मौलवी सईद साहब सद्र इमारते शरिया टोंक व इमाम खतीब ईदगाह टोंक ने भी मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि वो सरकार की गाईडलाइन का पूरा पालन करें।
घरों में ही रह कर ईद की नमाज़ अदा करें। मुल्क के लिए कोरोना से निजात दिलाने की दुआएं भी अल्लाह से मांगे। जिसके चलते अब मुस्लिम भाई अपना त्यौहार ईदुल फितर घरों में रह कर मनाएंगे।