Tonk: मुस्लिम धर्म गुरुओं की अपील, घरों में ही मनाएं ईदुल फितर, ईद की नमाज़ भी घरों में ही पड़े,

Firoz Usmani
1 Min Read

Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। माहे रमज़ान के रोज़े पूरे होने के बाद कल ईदुल फितर मनाई जाएगी। लॉक डाऊन के चलते मुस्लिम भाई घरों में रह कर ईद मनाएंगे। कोरोन के चलते घरों में ही मनाई ईदुल फितर मनाई जाएगी सभी धार्मिक स्थलों व आयोजनों पर रोक लगी है।

इस दौरान ना तो पहले जैसे ईदगाह में हिन्दु भाईयों , नेताओं व प्रशासनीक अधिकारी मुस्लिम भाईयों को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद नही दे पाएंगे। और ना ही एक दूसरे को गले लगा कर ईद मिल पाएंगे।

मुस्लिम भाई सोशल मीडिया या फोन पर ही एक दूसरे को ईद की बधाईयां देंगे।इस बार भी मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज़ नही होगी। ज़िला प्रशासन सहित मौलवी सईद साहब सद्र इमारते शरिया टोंक व इमाम खतीब ईदगाह टोंक ने भी मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि वो सरकार की गाईडलाइन का पूरा पालन करें।

घरों में ही रह कर ईद की नमाज़ अदा करें। मुल्क के लिए कोरोना से निजात दिलाने की दुआएं भी अल्लाह से मांगे। जिसके चलते अब मुस्लिम भाई अपना त्यौहार ईदुल फितर घरों में रह कर मनाएंगे।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।