टोंक में रजक (धोबी) समाज के चुनाव संपन्न टोंक तहसील के अध्यक्ष बने राजेश कुमार बडोलिया…

Reporters Dainik Reporters
1 Min Read

Tonk /रोहित कुमार । प्रदेशभर में पहली बार सामाजिक एकता मिशन के तहत लोकतांत्रिक व्यवस्था से समाज मे बदलाव के लिए चल रही मुहिम के अनुसार राजस्थान की प्रत्येक तहसीलों में अध्यक्ष व महासचिव के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।

जिसके तहत टोंक में भी चतुर्भुज तालाब के पास धोबी समाज मंदिर में टोंक तहसील अध्यक्ष व महासचिव पद के लिए चुनाव पर्यवेक्षक बद्रीलाल तंवर की अध्यक्षता में चुनाव करवाए गए।

जहां धोबी समाज की सर्व सम्मति से टोंक तहसील का अध्यक्ष राजेश कुमार बडोलिया व महासचिव पूरण मल चिरुंजया को बनाया गया।

टोंक तहसील का अध्यक्ष राजेश कुमार बडोलिया को बनाए जाने पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने समाज के लोगो का आभार जताया और कहा की समाज के सभी लोगों व युवा साथियों के साथ मिलकर काम किया जाएगा। साथ ही शिक्षा पर भी अधिक से अधिक जोर दिया जाएगा।

समाज मे एकता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि समाज में एकता बनी रहे। इस दौरान धोबी समाज प्रदेशाध्यक्ष प्रभु बडोलिया,नाथू चिरुंजया,संजय भांडिया,रतनलाल कठुमरिया,बाबूलाल रजवनिया,ताराचंद बडोलिया,दीपक हल्दुनिया,रामसहाय,विक्रम चिरुंजया

ओम प्रकाश कठुमरिया,कन्हैया लाल,प्रकाश कनावरिया,देवेंद्र रजवनिया,कमलेश कनावरिया,हेमराज भांडिया,दीपराज बडोलिया,प्रकाश बडोलिया सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.