टोंक में कोरोना संक्रमण के मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगाए आरोप…

Firoz Usmani
2 Min Read

Tonk।प्रदेशभर में कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है तो वही ऑक्सीजन को लेकर कमी भी होने लगी है। एक ऐसा ही मामला टोंक में सामने आया है जहां टोंक के सआदत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते कोविड मरीजो को भी डिस्चार्ज किया जा रहा है।

जिससे कोविड मरीजों के परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला। हालांकि सआदत अस्पताल के पीएमओ ने कहा की ऑक्सीजन की गाड़ी भरने में थोड़ा लेट हो गई जिसके कारण ऑक्सीजन में कमी आ सकती है।

दरअसल टोंक के सआदत अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमण के मरीजो को ऑक्सीजन की कमी के चलते आज डिस्चार्ज किया जा रहा है। जिसको लेकर कोविड मरीजों के परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला।

कोविड मरीज के परिजन रमेश कुमार जैन व मोइन का कहना है की ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे मरीजो को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा रहा है और अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से जब हमने बात की तो बोले यह पर ऑक्सीजन नही है आप मरीज को जयपुर ले जाओ।

वही ऑक्सीजन की कमी को लेकर सआदत अस्पताल पीएमओ नवींद्र पाठक का कहना है की ऑक्सीजन लेने गाड़ी भेजी गई थी लेकिन गाडी भरने में लेट हो गई जिसके कारण थोड़ी ऑक्सीजन में कमी आ सकती है।

ओर जिन मरीजो को ऑक्सीजन की जरूरत नही है उनको ही डिस्चार्ज किया जा रहा है। फिलहाल टोंक के सआदत अस्पताल में तीन थानों का पुलिस का जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।