Tonk (फ़िरोज़ उस्मानी)। । टोंक में मंगलवार को फिर एक बार कोरोना ने से रिकवर होने वालों की संख्या बढ़ी है। आज रिकवर होने वालों की संख्या 252 है। पिछले 5 दिनों में 1 हज़ार 3 मरीज़ रिकवर हुए है, जबकि 837 कोरोना पॉज़िटिव ही पिछले पाँच दिनों में मिले है।
जो जिलेवासियों के लिए राहत की बात है कि लगातार होम इसोलेशन में रहते हुए ही कोरोना मरीज़ ठीक हो रहे है। वैसे आज नए कोरोना पॉज़िटिव की संख्या वैसे 189 आई है। इनमे सबसे अधिक टोंक शहर 68, निवाई 50,टोंक ग्रामीण 18, मालपुरा 22, टोडारायसिंह 14, देवली 11, उनियारा में 06 पॉजीटिव आए है।
अब कोरोना पॉज़िटिव एक्टिव केस 16 सो 70 हो गए है। ज़िले में अब तक 7 हज़ार 1 सो 22 कोरोना पॉज़िटिव मिल चुके है। इनमे से 5 हज़ार 3 सो 99 लोग रिकवर हो गए है। अभी अस्पताल कोरोना इसोलेशन वार्ड में 106 व होम इसोलेशन 15 सो 64 रोगी भर्ती है।
इनमे से 32 जने ऑक्सीजन पर व 4जने आईसीयू में है। वही दूसरी और मंगलवार को कोरोना से 1 और मौत हुई है। अब ज़िले में कोरोना वालों की संख्या 53 हो गई है। अभी भी 1 हज़ार 28 सेम्पल की जांच रिपोर्ट पेंडिंग है।