Tonk। खाकी को देख अच्छे अच्छे अपराधियों के पसीने छूट जाने के किस्से आपने कई बार सुने होगें, लेकिन कई बार इसका उलटा भी देखने को मिल जाता है। ऐसा ही शनिवार की देर शाम हुआ टोंक जिले के मेहंदवास थाने में जहां थानाधिकारी कार्यालय में लगभग चार फीट लंबे कोबरा सांप के घुस आने और थानाधिकारी शिवजीलाल गुर्जर के पांवों के पास कुंडली मार कर बैठ जाने से कुछ देर के लिये उनकी सांसे फूल गई।
हांलांकि थानाधिकारी कुछ ही देर में अपनी फूली सांसों को संभालते हुए सावधानीपूर्वक अपने कार्यालय से बाहर आ गये। थानाधिकारी के आवाज लगाये जाने पर वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी पहुंचे। लेकिन थाने की बत्ती गुल होने के चलते वे भी कक्ष के भीतर घुसने की हिम्मत नहीं जुटा पाये। थानाधिकारी द्वारा बाद में कक्ष से कोबरा सांप को पकड़े जाने के लिये सर्प संरक्षण के कार्य में जुटे वन्यजीव प्रेमी मनोज तिवारी इस मामले की जानकारी दी।
बाद में जिला मुख्यालय से अपने साथी बंशीधर अग्रवाल के साथ मेहंदवास थाने पहुंचे और मनोज तिवारी ने गुस्साये नजर आ रहे कोबरा सांप को अपने बैग में क़ैद कर लिया। बाद में इस कोबरा सांप को सुनसान ईलाके में सुरक्षित छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि इसी थाने में विगत दो वर्षों में थानाधिकारी आवास, भोजनशाला व कम्प्युटर कक्ष में भी कोबरा सांप आ चूके हैं।