आतिशबाजी कर एवं एक-दूसरे को मीठाई खिला मुंह मीठा करा कर खुशी व्यक्त की
टोंक। भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व द्वारा राज्यसभा सांसद मदन लाल सैनी को भाजपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर टोंक जिला व सदर माली समाज की ओर से शनिवार को जिला मुख्यालय के घंटाघर चौराहे पर आतिशबाजी कर एवं एक-दूसरे को मीठाई खिला मुंह मीठा करा कर खुशी व्यक्त की।
माली समाज के जिलाध्यक्ष कमलेश सिंगोदिया ने कहा कि भाजपा आलाकमान ने ओबीसी वर्ग का ध्यान रखते हुये मदन लाल सैनी को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कमान सौपे जाने से माली समाज सहित ओबीसी वर्ग में शामिल जातियों को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि माली समाज की जो टोंक जिले की चारों विधानसभा में से एक विधानसभा से टिकट दिए जाने की मांग है उससे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सैनी जल्द ही अवगत कराया जायेगा।
ऑल इण्डिया सैनी सेवा समाज रजि. के जिलाध्यक्ष पांचूलाल सैनी ने कहा मदन लाल सैनी कई वर्षो से संघ ओर पार्टी संगठन की सेवा कर रहे है पार्टी ने उन्हें जो दायित्व सौंपा है वे उसे सभी जातियों को साथ लेकर मजबूती के साथ संगठन में काम करेगें।
इस अवसर पर टोंक सदर अध्यक्ष पीरूलाल पटेल, जिला संरक्षसक डॉ. गोपाल लाल सैनी, बच्चू लाल सैनी, पूर्व सदर अध्यक्ष चौथमल सैनी निवाईवाल, शंकर लाल सैनी, सीताराम सैनी प्रधान, महामंत्री पुष्कर लाल सैनी, कोषाध्यक्ष कालूराम बागड़ी, युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, जिला उपाध्यक्ष कमलेश डाबला, मोहन लाल बागड़ी, रामप्रसाद बागड़ी, पवन कुमार सैनी, कालूराम सैन्ी, लालराम सैनी, विष्णु कुमार अजमेरा, राजेन्द्र सैनी, कृष्णा सैनी, संजय सांखला, विष्णु सांखला, रवि सैनी पत्रकार, कान्हाराम सैनी, रामदास सैनी, पंकज सैनी, संजय सहित काफी संख्या में माली समाज के लोगों ने जोश भरे नारों के साथ आतिशबाजी कर एवं लड्डूओं से मुंह मीठाकराकर खुशी का इजहार किया।