Tonk(फ़िरोज़ उस्मानी)। बढ़ती महामारी को देखते ज़िला प्रशासन अस्पतालों में संसाधनों की कमी ना हो इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में नगर परिषद सभापति अली अहमद भी अहम भूमिका निभा रहे है। अस्पताल मे कोरोना मरीज़ों की समस्याओं के लिए वो खुद मॉनिटरिंग कर रहे है।
ऑक्सीजन की कमी से लेकर सभी संसाधनों के लिए वो प्रयासरत है। इसी के तहत आज टोंक नगर परिषद सभापति अली अहमद द्वारा नगर परिषद फंड से मंगाए गए 23 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आज टोंक पहुचें। इन्हें नगर परिषद सभापति अली अहमद ने टोंक एडीएम को सुपुर्द किया। सभापति अली अहमद ने बताया कि नगर परिषद कर्मचारी व अधिकारी टीम वर्क की भावना से कार्य कर रहे है।
कोरोना मरीज़ों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसके लिए हर संभव प्रयास चल रहे है। उन्होंने बताया कि पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक ने भी अपने फंड से 50 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर टोंक अस्पताल में दिए गए है। पायलट अपने Twitter Account हैं Pilotwithpeople द्वारा भी कोरोना मरीज़ों की सुनवाई कर रहे है।कोई भी अगर समस्या आमजन को आती है तो वो समस्या का निवारण कर रहे है।
अली अहमद ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वो सरकार की गाईडलाइन का सख्ती से पालन करें। टोंक जिला कांग्रेस के महामंत्री पंडित शेलेन्द्र शर्मा,पूर्व नगर परिषद उपसभापति सलीमुद्दीन खान ,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष हेमराज चौधरी मौजूद थे ।