Tonk। महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाडा (लॉकडाउन) के तहत कोरोना संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए नगर परिषद की टीम के द्वारा सोमवार को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने एवं मास्क का प्रयोग नहीं करने वाले 8 व्यक्तियों/दुकानदारो से 1600 रूपये की राशि वसूल की गई।
साथ ही परिषद द्वारा ई-रिक्शा पर एनाउसमेंट के माध्यम से शहर में रैली निकाली जाकर आमजन को कोरोना की दूसरी लहर के बचाव, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिग की पालना करने तथा अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने के लिए जागरूक किया गया।
चिकित्सा विभाग द्वारा घोषित हॉट स्पोट वार्डो में तथा टांेक शहर में विभिन्न स्थानों एवं कोविड सेन्टरो पर सोडियम हाईपोक्लोराइड का छिड़काव कराया गया। नगर परिषद द्वारा कोरोना से मृतक व्यक्तियों के शवो का अंतिम संस्कार करवाया जा रहा है।